कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान

कोरोना काल के दौरान भी बच्चों के पोषण का रखा ख्याल, आपकी भूमिका प्रशंसनीय

दुर्ग:- कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बच्चों को रेडी-टू-ईट फूड पहुँचाया। लाकडाउन के दौरान इस बात की आशंका मन में उभरी थी कि इतने दिनों तक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत किया गया। जतन कहीं बेकार न चला जाए लेकिन आप लोगों की कर्तव्यशीलता की वजह से सब कुछ अच्छा हुआ और बच्चों के पोषण की राह में कोई बाधा नहीं दिखी। यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के दौरान कही। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान बेहद अहम अभियान है। आपके जिले में आप लोगों की कड़ी मेहनत से इसमें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से आप लोगों की इस संबंध में की जा रही गतिविधि से मैं लगातार अद्यतन रहता हूँ। मुझे खुशी होती है कि अपने नवाचारों के माध्यम से, अपनी ऊर्जा और उत्साह के चलते आप लोगों ने मुश्किल काम भी आसान कर दिया है। आप लोग गृह भेंट कर रही हैं। परिवारजनों की काउंसिलिंग कर रही हैं। इस तरह से लगातार किये जा रहे संवाद के अच्छे परिणाम निकल रहे हैं और हम देख रहे हैं कि लोग कुपोषण की समस्या के प्रति बहुत जागरूक हो रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों से पिछले साल मुनगा के पेड़ गाँव में, आंगनबाड़ी केंद्रों के नजदीक लगाने कहा गया था। इसमें अच्छी पहल की गई है। छोटे बच्चों को नियमित अंतराल में कुछ-कुछ देते रहने से उनका पोषण स्तर बना रहता है। हर बार गृह भेंट के दौरान आप लोग यह बात अभिभावकों को बता रहे हैं। गृह भेंट सबसे सकारात्मक माध्यम है क्योंकि इसमें केवल माता-पिता ही नहीं अपितु परिवार के अन्य सदस्य भी बच्चों के पोषण के महत्व के बारे में जान पाते हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने सक्षम योजना के माध्यम से अपने परिवार को सशक्त करने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि सक्षम योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और दूसरों को आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखा रही हैं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने भी सम्मानित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं तथा जिले में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी भी प्रदान की।