डीईओ ने क्लर्क को किया निलंबित, अचानक कार्रवाई से विभाग में हड़कंप

राजनांदगांव:- विवादों से घिरे शिक्षा विभाग में वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आ गया है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बार बढ़ा हुआ वेतन जारी कर दिया गया था। 12 की जगह पर 21 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किए जाने के मामले में डीईओ एचआर सोम ने सहायक ग्रेड-2 हेमलता सिंह को निलंबित कर दिया है। वेतन देयक में अधिक महंगाई भत्ता का उल्लेख किए जाने पर डीईओ ने इसे वित्तीय गड़बड़ी बताते हुए कार्रवाई की है। उक्त कर्मचारी इस मामले के सामने आने के बाद से लगातार छुट्‌टी पर चल रही हैं। इसलिए डीईओ ने निलंबन आदेश घर पर भेजा और तामिली कराई। बताया गया कि विभाग के भृत्य को घर भेजकर निलंबित किए जाने की जानकारी उक्त कर्मचारी को दी गई। हाल ही में मामला सामने आने पर डीईओ ने क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। क्लर्क की ओर से नोटिस का जवाब देते हुए इसे लिपिकीय त्रृटि बताया गया था। डीईओ स्वयं मामले में लिपिकीय गलती बताते आ रहे थे पर अचानक निलंबन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है। डीईओ ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की गई है।