अनुकंपा नियुक्ति: प्रबंधन के रवैए की शिकायत को लेकर मृतक की पत्नी ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भिलाई:- BSP के मृत कर्मचारी कार्तिक राम ठाकुर के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ सर्व समाज का धरना 70वें दिन भी जारी रहा। पार्षद चंद्रभान ठाकुर के माध्यम से मृत कर्मचारी की पत्नी आसन बाई ठाकुर ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर BSP प्रबंधन के रवैए की शिकायत की। कहा कि BSP उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इसकी वजह से दिक्कतें हो रही हैं। इसमें नियमों का पेच बताया जा रहा है। अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई पहल भी नहीं की गई है। हमारी बातें सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है। आसन बाई के मुताबिक कार्तिक राम ठाकुर ने मृत्यु के एक दिन पहले ही मेडिकल अनफिट और आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने को लेकर प्रबंधन को पत्र सौंप दिया था। बावजूद प्रबंधन ने इमर्जेंसी मेडिकल बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई। इस दौरान पति की मौत हो गई। अब मेडिकल अनफिट सर्टिफिकेट जारी नही हो पाने के कारण प्रबंधन अनुकंपा नियुक्ति देने में आनाकानी कर रहा है। इससे परिवार अधर में लटक गया है। इतना ही नहीं BSP प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मिलकर कार्तिक राम ठाकुर का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इसकी जानकारी मीडिया से मिली। हकीकत में उनका अंतिम संस्कार किया गया है कि नहीं यह जानकारी में नहीं है। जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष ने भी पुराने प्रकरणों का हवाला देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के निर्देश BSP प्रबंधन को दिए हैं। लिहाजा गृह मंत्री मामले में हस्तक्षेप कर निराकरण करें।