महाकाल की बारात गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल

महाकाल की बारात में कलाबाजी, अखाड़े, संत साधु सहित शिवजी के विवाह की झांकी की गई प्रस्तुत 

भिलाई:- भोलेबाबा की बारात गोल्डन बुक ऑफरिकार्ड में शामिल हो गई है । महाशिवरात्रि के दिन गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के मनीष बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ समिति को प्रमाणपत्र सौंपा ।

भिलाई में बोलबम कल्याण सेवा समिति की इस बारात को मध्य भारत में सबसे बड़ी बारात का दर्जा दिया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड की टीम पिछले तीन दिनों में तैयारियों का जायजा लेकर परीक्षण किया और उसके बाद प्रमाणपत्र जारी किया । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधि व अतिथि मौजूद थे ।

महाकाल के विवाह को देखने दूर – दूर से पहुंचे श्रद्धालु
गुरुवार को भोलेबाबा की बारात निकाली गई । बोल बम कल्याण सेवा समिति के इस आयोजन में महाकाल के विवाह को देखने दूर – दूर से पहुंचे श्रद्धालु । शाम से निकली यहां माता पार्वती और शिवजी का सांकेतिक विवाह भी कराया गया ।

इस अवसर पर कई बड़ी झांकियों के साथ कई छोटी बड़ी झांकिया निकाली गई । महाकाल की बारात में कलाबाजी , अखाड़े , संत साधु सहित माता पार्वती के साथ शिवजी के विवाह का की झांकी प्रस्तुत की गई । शिव की बारात बोलबम समिति द्वारा इंदिरा नगर हथखोज से  होते हुए शिवमंदिर पहुंची ।