बस और ट्रेलर की भिड़ंत मे 4 लौगो की मौत, सीएम ने जताया शोक

जोधपुर:-राजस्थान के जोधपुर में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे हुआ है। हादसा जोधपुर जिले के फलोदी तहसील के बाप थाना क्षेत्र के गड़ाना गांव के पास स्थित हाइवे हुआ है। यहां एक निजी बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना में 3 पुरूष व 2 महिलाओं सहित 5 की हुई मौत हो गई है। घायलों को राजकीय चिकित्सालय के बाप में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि मिनी ट्रैवलर बस के परखच्चे उड़ गए।
जैसलमेर भ्रमण के लिए थे जा रहे
बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिल्ली से जैसलमेर भ्रमण करने जा रहे यह लोग मिनी ट्रैवलर बस में सवार थे। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि सम्भवतः ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ जाने के चलते वह इस बस से टकरा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

बस ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में दिल्ली निवासी विकास रोहिणा देवेंद्र चौधरी पूजा पंचाल रिचा जैन व बस ड्राइवर फारुख की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ” जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास NH-11 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”