कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज के बाद पहले मैच में भी रहा खामोश
नई दिल्ली :- पहले टी20 मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज के बाद पहले मैच में भी खामोश रहा। विराट 5 गेदों को फेस करने के बाद बिना खाता खोले आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दो दफा शून्य पर आउट हुए थे। इसी बीच, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विराट के जीरो पर आउट होने टीम के लिए बोनस रहा और उनके विकेट लेने के बाद इंग्लैंड मैच को पूरी तरह से डॉमिनेट कर सकी।
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए जोफ्रा आर्चर ने कोहली के जीरो पर आउट होने को लेकर कहा, ‘मै बहुत पसंद है जब कोई प्लान कामयाब होता है। राशिद एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और वह कही पर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कोहली यकीनन एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और उनको कई बार जल्दी पवेलियन भेजना एक रियल बोनस है। मुझे लगता है कि उनके विकेट ने भारतीय कैंप को बैकफुट पर ढकेल दिया।’ आर्चर ने पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 23 रन देकर तीन विकेट झटके।
विराट कोहली चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी जीरो पर आउट हुए थे और वह लगातार दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं। कोहली ने साल 2020 में एक भी शतक नहीं लगाया था और वह अपने सेंचुरी के सूखे को इसी साल भी अबतक खत्म नहीं कर सके हैं।
इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहले टी20 में खेल के तीनों ही विभाग में चारों खाने चित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सके और 20 ओवर में महज 124 रन ही बना सके। वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज रनों की गति पर लगाम लगाने में नाकाम रहे और इंग्लैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को महज 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया।