तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ती मौत

Accident

रायपुर। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ती की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एसकेएस लेबर कालोनी सिलतरा धरसींवा निवासी जयकरण सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का चचेरा भाई सोन सिंह 50 वर्ष लेबर क्वाटर सिलतरा में रहकर एक कंपनी में मजदूरी करता है। 14 मार्च को शाम 4 बजे सांकरा बाजार से वापस आ रहा था। तभी एक कंपनी सिलतरा के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे 8015 का चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स