क्लीनिंग ऑफ सीवर एण्ड सेप्टिक टैंक सफाई पर निगम कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण

दुर्ग:- आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के 50 सफाई कर्मचारियों को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे भवन में दिया गया । उपस्थित कर्मचारियों को बताया गया कि शहर में सेप्टिक टैंक, और सीवर नाली की सफाई उपकरण पहन कर करें । सुरक्षात्मक तरीके से सफाई करने से स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता। उन्हें बताया गया कि सेप्टिक टैंक व सीवर में मल एकत्र होता है जिसमें आर्गेनिक केमिकल, एसिड आदि तैयार होता है जिससे जान को भी खतरा होता है। अतः सुरक्षित रुप से उपकरणों का उपयोग करते हुये सेप्टिक, सीवर नाली की सफाई करें ।

दो दिवसीय ट्रेनिंग में कर्मचारियों ने उपकरण उपयोग करने सीखा-
उल्लेखनीय है कि मिनीस्ट्री आॅफ हाउसिंग एण्ड अर्बन के निर्देशानुसार सफाई मित्रों को साफ-सफाई के लिए प्रशिक्षित करने प्रशिक्षण कार्यशाला निगम के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में किया गया । जिसमें दुर्ग निगम के सेप्टिक टैंक, सीवर लाईन सफाई करने वाले 50 कर्मचारी शामिल हुये । प्रशिक्षण में सफाई ही एक मात्र बिन्दु पर प्रकाश डाला गया । उन्हें सेप्टी सुरक्षा उपकरणों के साथ सफाई करने की जानकारी दी। बिना उपकरणों के सफाई किये जाने पर होने वाली समस्या से अवगत कराया गया ।