मास्क नहीं पहनने वाले 119 पकड़ में आये, 11720 रु0 जुर्माना वसूल किये
निगम कार्यालय सहित शहर के चैक-चैराहों, बाजारों में हुई कार्यवाही
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में आज आटो ड्रायवर, मोटर साइकिल को रोक-रोक कर, जुर्माना लगाया गया, दुकानदारों, ठेला, गुमटी, वालों के पास जाकर उनसे जुर्माना लिया गया । नगर पालिक निगम दुर्ग कार्यालय में मास्क नहीं पहनने वालों की पड़तला की गई । जहाॅ 119 लोग बिना मास्क के पकड़ में आये । सभी पर 100-100 रुपये जुर्माना लगाया । कुल 11720 रुपये जुर्माना वसूल किया गया । स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी,
निगम कार्यालय में बिना मास्क मिले 9 कर्मचारी-
आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और बाजार विभाग द्वारा शहर के महाराजा चैक, चंडी चैक, पटेल चैक, कसारीडीह चैक, ग्रीन चैक में आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मोहटर साइकिल सवार लोगों को रोक-रोक कर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया। वहीं इंद्रिरा मार्केट, हटरी बाजार, गांधी चैक, स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया । इसके अलावा आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम कार्यालय में विभाग-विभाग घूमकर स्वास्थ्य अधिकारी नौ कर्मचारियों पर मास्क नहीं लगाने पर कार्यवाही किये। इस दौरान निगम अधिकारियों ने सभी को मास्क पहनने के साथ सेनेटाईजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दिये ।
मास्क लगाना, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंस का उपयोग की कोरोना संक्रमण से बचाव है-
आयुक्त मंडावी ने समस्त शहर वासियों से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । इससे बचने मास्क अवश्य लगायें, सेनेटाईजर का उपयोग करें, और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें । बाजार आने वाले, दुकानदार सभी सजग रहें, बिना मास्क के आने वालों को दुकान न आने दें, बिना मास्क वालों को सामान न देवें, सजगता ही संक्रमण से बचाव है ।