केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, महाराष्ट्र में 30 अध्यापक और छात्र संक्रमित, स्कूल सील
नई दिल्ली :- कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं महाराष्ट्र में एक ही स्कूल के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया है। गुजरात और मध्यप्रदेश में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं।
असम में बुधवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,17,872 पर पहुंच गए। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,047 हो गए वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,662 हो गई। मुंबई पुलिस ने कोविड-19 से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के एक मशहूर रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में सभी सार्वजनिक पार्कों को बंद कर दिया गया है। ये पार्क अगले आदेश आने तक बंद रहेंगे।
Gujarat: All gardens and parks in Ahmedabad closed for the public from today till further orders, due to a rise in COVID19 cases pic.twitter.com/Y4X4dm7jcA
— ANI (@ANI) March 18, 2021
महाराष्ट्र के नंदोर में एक आवासीय विद्यालय के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया है।
Maharashtra: 30 people including students and a teacher of a residential school (Ashram Shala) in Nandore have tested positive for COVID19; school hostel sealed: Palghar deputy collector
— ANI (@ANI) March 18, 2021
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और गुरुवार सुबह पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास बंद करने का आदेश दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम केजरीवाल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति पर समीक्षा करेंगे।
Delhi CM Arvind Kejriwal to hold a review meeting with the Health Minister, Health Secretary and other concerned officials, over rising COVID19 cases in the national capital: Delhi Health Minister Satyendar Jain
(file photo) pic.twitter.com/orC6usSKCX
— ANI (@ANI) March 18, 2021