कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में फिर से बंद हुए स्कूल

नई दिल्ली:- कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई राज्यों में फिर से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के बाद अब पुडुचेरी में भी पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं। पुडुचेरी में सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड के स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लिया गया है। नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूल पहले की ही तरह संचालित होंगे। नौवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूल हफ्ते में पांच दिन चलेंगे और विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं होंगी। पुडुचेरी ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्कूलों को पहले ही फिर से बंद कर दिया गया है। सूबे में सभी स्कूल और कॉलेजों को कोरोना के केस बढ़ने के कारण 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

गुजरात के आठ जिलों में भी स्कूलों को फिर से बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। सूबे में आगामी 10 अप्रैल तक नियमित कक्षाओं की जगह सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास चलेगी। वहीं, दिल्ली सरकार का भी कहना है कि अभी तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं चल रही हैं। हालांकि, पहली से लेकर आठवीं के छात्रों ने पहले ही अपना शैक्षणिक सत्र पूरा कर लिया है और 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा।