छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता 2021 में हुई पदकों की बारिश….. 

दुर्ग:- नेशनल ( राँ ) पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट की प्रतियोगिता 2021 ( मैन एंड वूमेन /जूनियर / सीनियर/ मास्टर) जिला – दुर्ग मे दिनांक – 18/03/2021  को  स्वामी विवेकानंद भवन ,जेल रोड ,जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ हुई.
इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दिशा निर्देश (गाइडलाइन) का पालन करते हुए विषम परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई .
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , उड़ीसा , पश्चिम बंगाल , महाराष्ट्र , झारखंड , बिहार जैसे राज्यों से लगभग 145 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित की गई थी. यह एसोसिएशन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग से संबंधित है.
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री उदल वाल्मीकि द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब  छत्तीसगढ़ को घोषित किया गया.  इस खिताब को पाने के लिए छत्तीसगढ टीम के कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उत्तम कुमार साहू , मैनेजर प्रदीप छत्रिय एवं टेक्निकल एडवाइजर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी धर्मवीर सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
बिलासपुर से उत्तम कुमार साहू (मास्टर 1 केटेगरी)  डैड लिफ्ट में रजत पदक , रोहन शाह (सीनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में कांस्य पदक, राकेश बेहरा (मास्टर 2) डैड लिफ्ट में रजत पदक एवं बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, योगेश कुमार (जूनियर कैटेगरी) डैड लिफ्ट में कांस्य पदक बेंच प्रेस में रजत पदक, गौरव स्वर्णकार (जूनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में रजत पदक, आर्यन साहू (जूनियर केटेगरी) डेड लिफ्ट में रजत पदक, अक्षय साहू (मास्टर 1 कैटेगरी) डेड लिफ्ट में रजत पदक एवं बेंच प्रेस में रजत पदक, अरविंद यादव (मास्टर 1 केटेगरी )स्वर्ण पदक, राज सोनी ( जूनियर कैटेगरी ) डेड लिफ्ट में रजत पदक, रायपुर से मोहनी कौर( सीनियर कैटेगरी ) बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक,  संकल्प राजकमल ( जूनियर केटेगरी ) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक,  दिशा बेहरा ( जूनियर कैटेगरी )बेंच प्रेस में रजत पदक,  रवि प्रकाश यादव (जूनियर केटेगरी )डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक ,भिलाई से धर्मवीर सिंह ( सीनियर केटेगरी ) में बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक के अलावा स्ट्रांग मैन का किताब दिया गया. प्रसन्न दत्त (सीनियर कैटेगरी ) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, रायगढ़ से नविंदर पाल सिंह (जूनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक इस प्रकार से 35  पदक छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को प्राप्त हुए.
इस कार्यक्रम में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ईशान रंजन बैनर्जी एवं जनरल सेक्रेटरी मौलय रंजन मंडल के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर छत्तीसगढ़  पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप वोरा प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव , क्षितिज चंद्राकर प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , असरफ हुसैन युवा कांग्रेस प्रभारी ,विशिष्ट अतिथि गोलू गुप्ता नगर निगम एल्डरमैन , नजरुल खोखर पूर्व अध्यक्ष सब्जी मंडी ,मोहन सिंह राठौड़ खेल प्रभारी मध्य प्रदेश, ललित साहू विशिष्ट तौर पर उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के महासचिव उदल वाल्मीकि ,मोहित वालदे शहर कांग्रेस महामंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य,लखपति सिंदूरी उपाध्यक्ष वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग ,  आयोजन समिति अध्यक्ष रंजीत रावत, रायपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव मानिक ताम्रकार, कोरबा जिम एसोसिएशन सचिव मधुर कुमार साहू, अर्जुन सिंह सागरवंशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धरमवीर सिंह ,पिंटू वर्मा का विशेष योगदान रहा.