नो पार्किंग में खड़े वाहन और मॉडिफाइड बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई

दुर्ग:- यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़े वाहन और मॉडिफाइड बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नो पार्किंग बोर्ड लगे होने के बाद भी खड़े वाहनों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। यहां तक इंदिरा मार्केट दुर्ग में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय में लाया गया। इन वाहनों की जब्ती की कार्रवाई करने के बाद वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह मॉडिफाइड बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मॉडिफाइड वाहन जब्त करके कोर्ट में चालान पेश किया गया। कोर्ट ने 17 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करके 1 लाख 80 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।