तेज आंधी में मकान की दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत

आगरा। तेज आंधी के कारण खंदौली के उदय नगर बंबा में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की दीवार गिर गई। आंधी से बचने के लिए दीवार से सटकर खड़ी छह साल की बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उसका पिता लल्लू समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, आंधी से फसलों की भी काफी नुकसान हुआ है।
पुलिस के मुताबिक नाउ की सराय बंबा निवासी मुख्तियार सिंह के मकान का निर्माण उदय नगर बंबा पर चल रहा है। मंगलवार शाम सात बजे उदय नगर बंबा निवासी लल्लू अपनी छह वर्षीय पुत्री मुस्कान के साथ बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था। उनके साथ पड़ोसी आसिफ (18) भी था। तभी आंधी आ गई।
ये सभी बचने के लिए निर्माणाधीन मकान के आड़ में खड़े हो गए। तभी अचानक मकान के तीसरे मंजिल की दीवार गिर गई। हादसे में मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। पिता लल्लू सिंह और आसिफ घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार प्रीती जैन मौके पर पहुंच गईं।
रात आठ बजे तक चली आंधी
मंगलवार सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी बनी हुई थी, लेकिन शाम को चार बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और तेज धूल भरी हवाएं चलनी शुरू हो गईं जो रात 8 बजे तक चलती रहीं। मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में पारा सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। सोमवार रात बारिश के कारण सुबह मौसम ठंडा रहा, लेकिन दोपहर में तेज धूप रही।
शाम को फिर आंधी, बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को धूल भरी आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर में 70 से ज्यादा होर्डिंग जमीन पर गिर पड़े, वहीं यूनीपोल पर लगे होर्डिंग का फ्लेक्स फटकर नीचे लटकता रहा।
150 गांवों की 24 घंटे गुल रही बत्ती
बाह क्षेत्र में आंधी और बारिश से सोमवार की रात खंभे-तार टूटने से बाह और जैतपुर क्षेत्र के करीब 150 गांवों की बिजली आपूर्ति 24 घंटे ठप रही। उप खंड अधिकारी विकास भारद्वाज ने बताया कि आंधी के कारण भदरौली और बाह क्षेत्र में आठ खंभे टूटे थे। लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
फतेहपुर सीकरी में सोमवार की रात और मंगलवार की शाम आई आंधी से बिजली के खंभे और तार भी टूटकर गिर गए। सबस्टेशन तांतपुर में हाईटेंशन लाइन के दो पोल टूटने से करीब 25 गांव की आपूर्ति सोमवार की शाम से बाधित है। एत्मादपुर के गढ़ी रामी में भी छह खंभे और ट्रांसफार्मर गिर जाने से बिजली गुल हो गई है।