शहीद दिवस पर मोदी आर्मी ने शहर में लहराया तिरंगा

दुर्ग:- 23 मार्च शहीद दिवस पर मोदी आर्मी संगठन ने शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,तत्पश्चात शहर में रैली की शक्ल में युवाओं ने शान से तिरंगा लहराया,एक साथ सैकड़ों की संख्या में तिरंगा और युवाओं के मुख से भारत माता की जय के जयकारे ने शहर की आबोहवा को देशभक्ति मय कर दिया,युवाओं का जोश और उत्साह देख शहर के व्यापारी गण भी अपनी दुकानों से बाहर निकले तो वहीं रैली के मार्ग पर आने वाले घरों के सदस्यों ने इस मनमोहक दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया.
इससे पहले शहीद चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राकेश पांडेय ,किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, पार्षद शेखर चंद्राकर ,विजय ताम्रकार ,जाकिर सिद्धिकी ,शकील राजा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की, राकेश पांडेय ने शहीदों को माल्यार्पण कर कहा एक वो दौर था जब देश के युवाओं में देशभक्ति के प्रति ऐसा जुनून था की वो हंसते हंसते भारत माता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए,आज भी युवाओं के हाथों में तिरंगा देख यही लग रहा है की जब भी भारत माता के आन बान शान की बात आयेगी देश का हर एक युवा भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव बनने के लिए तत्पर रहेगा,अपने राष्ट्र के प्रति देश के युवाओं में यह जुनून और जोश बेहद जरूरी है, उन्होंने सफल आयोजन हेतु समस्त युवाओं को बधाई दी,ज्ञात हो कि मोदी आर्मी संगठन ने शहीद दिवस पर तिरंगा रैली की शुरुवात सात वर्ष पूर्व से आरंभ की थी और यह अब हर वर्ष युवाओं का जुनून बनता जा रहा है,शहर भ्रमण के दौरान देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं का जोश और उत्साह सभी नागरिकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा हमारा उद्देश्य यही है कि युवा देश की आजादी की अहमियत को जानें,कैसे हमारे पुर्वजों ने राष्ट्रहित के लिए अपने प्राण तक बलिदान कर दिए,जिसमें भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव का भी अहम योगदान रहा है,हमारे आदर्श ऐसे ही देश के वीर सपूत हैं जिनके बलिदान को हमें सदैव स्मरण रखना है,इस दौरान वरुण जोशी,विनीत ताम्रकार,मितेश पटेल,राजा यादव,कालू भैय्या, आदि बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे!