छत्तीसगढ़ में भयंकर रूप धारण करता जा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2106 नए संक्रमित, 29 मौत

 दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 29 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं 2 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई है। प्रदेश में दुर्ग जिला कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है। बीते तीन दिनों से दुर्ग जिले में सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें से अकेले दुर्ग जिले से 793 केस व रायपुर से 573 नए केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 430 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 29 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक 4011 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 649 संक्रमित हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 13 हजार 749 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11934 हो गई है। जिले वार मिले मरीजों में राजनांदगांव से 126, बिलासपुर से 101, महासमुंद से 76, बेमेतरा से 52, सरगुजा से 46, धमतरी से 42, सूरजपुर से 39, जशपुर से 35, बलौदाबाजार से 29, कोरिया से 28, बालोद से 22, बस्तर से 20, गरियाबंद से 19, जांजगीर से 19, कोरबा से 17, रायगढ़ से 16, कांकेर से 14, कवर्धा से 8, बलरामपुर से 6, मुंगेली से 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, कोंडागांव से 4, दंतेवाड़ा से 3, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 3, सुकमा से 1, अन्य राज्य से 2 शामिल हैं।
दुर्ग जिले में बना रिकार्ड
जिले में कोरोना संक्रमण का नया रिकार्ड बना है। पिछले 24 घंटे में 793 नए मरीज मिले। पिछले तीन दिनों से लगातार जिले में बड़ी संख्या में केस आ रहे हैं। एक दिन पहले कजले में 690 मरीज मिले थे। लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी अत्याधिक हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों के मामले में भी दुर्ग जिला टॉप पर है। 3462 एक्टिव मरीज अब दुर्ग जिले में हैं। सात दिन पहले तक सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में थे। पिछले 24 घंटों में जिले से 5 मरीजों की मौत हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स