महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्विट करके दी जानकारी
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमण की चेपट में आ गए हैं. इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुद ट्विटर के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है. तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था. यह सभी मैच रायपुर में हुए थे.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
ट्विटर पर शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मेरा और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।’
#INDLvsSLL#Champions of @RSWorldSeries – India Legends team 2021
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot. #UnacademyRoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/Pm2M9KHdnF
— India Legends (@India__Legends) March 21, 2021
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था भाग
सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था। फाइनल मैच में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस टूर्नामेंट में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। फैंस स्टेडियम में बिना मास्क के ही पहुंच रहे थे।