जिले में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 988 मरीज,7 मौते
दुर्ग: – प्रदेश में आज 2668 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की तुलना में दुर्ग में अधिक मरीज मिल रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4048 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है
मरीजों की संख्या
दुर्ग- 988, रायपुर- 689, बिलासपुर- 113, राजनांदगांव- 178, बालोद- 55, बेमेतरा- 97, कवर्धा- 16, धमतरी- 42, बलौदाबाजार- 45, महासमुंद- 70, गरियाबंद- 20, रायगढ़- 17, कोरबा- 50, जांजगीर- 25, मुंगेली- 6, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 8, सरगुजा- 77, कोरिया- 39, सूरजपुर- 33, बलरामपुर- 1
जशपुर- 44, बस्तर- 12, कोंडागांव- 01, दंतेवाड़ा- 03, सुकमा- 4, कांकेर- 22, नारायणपुर- 2, बीजापुर- 6, अन्य राज्य-02 मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज 7 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में आज मरीजों के मौत का आंकड़ा 9 रहा है। राजनांदगांव में 3 मौत हुई है, जबकि बेमेतरा, गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 लोगों की जान गयी है।
शुक्रवार को 10 मरीजों की रिकवरी को मिलाकर अब तक कुल 28524 मरीजों को रिकवरी और एक्टिव मरीजों की संख्या 5724 हो गई है। कुल सात मौतों में चार मौतें सेक्टर-9 अस्पताल में, दो रायपुर में और एक भिलाई के एचएमआई अस्पताल में हुई। बीते पांच दिनों में दूसरी बार मौतों का आंकड़ा 5 के पार पहुंचा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार कोरोना ने परिवार को टार्गेट किया है। कोरोना का संक्रमण परिवार के सदस्यों पर असर कर रहा है। इसकी मुख्य वजह से सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही को माना जा रहा है। पिछले 6 दिनों से प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में दुर्ग में अधिक मरीज मिल रहे।
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण बने हॉट स्पॉट की संख्या बताई। कहा कि जिले में 208 हॉट स्पॉट यानी की अति संक्रमित क्षेत्र बन गए हैं। बचाव के लिए मास्क यूज, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
डोर-टू-डोर सर्वे भी शुरू
अक्टूबर 2020 के बार जिले में एक बार फिर डोर-टू-डोर सर्व शुरू कराया गया है। सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की पहचान की जा रही है। शुक्रवार को 317 आंगनबाड़ियों व 4 हजार घरों की जांच की गई।
लिंक रोड केम्प क्षेत्र के व्यापारियों ने तय किया है कि 27 मार्च से सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच ही दुकानें खुलेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला व्यापारियों ने बैठक कर लिया है।
रिसाली निवासी परिवार में 6 सदस्य सभी संक्रमित: दया नगर रिसाली निवासी 6 सदस्यीय परिवार के सभी सदस्यों को सर्दी, खांसी थी। कोरोना की आशंका पर सबने अपना सैंपल दिया। 21 मार्च को रिपोर्ट आई तो पता चला सभी संक्रमित हैं। इनमें 4 सदस्यों की उम्र 35 वर्ष से नीचे, एक की 54 वर्ष तथा एक 6 वर्ष का बच्चा भी है।
संक्रमण बढ़ने की 4 वजह:-
1. ऑफिस से घर लौटने पर लोग बाहर के कपड़े बाहर उतारना भूल गए हैं। उन कपड़ों को पहने हुए ही घर के सदस्यों से मिल-जुल रहे हैं। इससे इम्युनिटी अच्छी होने से उन्हें तो कोरोना नहीं हो रहा, लेकिन दूसरे सदस्य चपेट में आ जा रहे हैं।
2. बाहर से लौटते समय लोग साबुन से हाथ की सफाई नहीं कर रहे हैं। उनकी इस गलती से हाथ में चिपका वॉयरस दरवाजों के हैंडल, स्विच, मोबाइल सेट अन्य समानों पर चिपक जा रहा है। इससे लो इम्युनिटी के सदस्य संक्रमित हो रहे हैं।
3.होम आइसोलेशन में रहने वाले संदिग्ध जबतक रिपोर्ट नहीं आ जा रही, तब-तक सभी सदस्यों से मिल-जुल रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर थोड़ी दूरी बना रहे हैं, लेकिन इससे पहले खुद वॉयरस का कैरियर बनकर दूसरों को संक्रमित कर दे रहे हैं।
4. सर्दी, खांसी और बुखार को नजरअंदाज करने के कारण भी परिवार के सदस्य संक्रमित हो रहे हैं। क्योंकि बुखार आने पर समान्यत: बुखार की दवाएं खा ली जा रही है। इससे सिमटम दब जा रहा है। आगे जांच में देरी होने से गंभीर स्थिति बन रही है।