शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, पेट्रोल भरवाकर आ रही थी मेन रोड पर, बस ने मारी टक्कर

दुर्ग :-  स्टेट हाईवे पर शाम 3.30 बजे स्कूल के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिक्षक अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर मेन रोड पर आ रहे थे। इसी दौरान दुर्ग की ओर से आ रही लोधी ट्रेवल्स की बस ने उनकी गाड़ी को सामने के ठोकर मार दी। इससे शिक्षक गाड़ी समेत बस के अगले पहिए के नीचे आ गए। बस चालक भागने की फिराक में दोनों को 10 फीट तक घसीटते ले गया। पंप के पास मौजूद भीड़ ने बस को घेर लिए। मौके पर मौजूद नगर सैनिक ने बस ड्राइवर को कंडक्टर को थाने भिजवा दिया। घटना के वक्त बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे। धमधा पुलिस के मुताबिक सडक दुर्घटना में नंदिनी थाना क्षेत्र के गिरहोला निवासी 56 वर्षीय सत्यदेव जोशी की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शी नगर सैनिक आशीष गेंडरे ने बताया कि घटना के वक्त वह पंप के पास खड़े होकर चाय पी रहा था। शिक्षक अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पंप पर आए थे। इसके बाद निकलते वक्त वे हादसे का शिकार हो गए। उनके पास से मिले सरकारी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से शिनाख्त हो पाई। जानकारी के मुताबिक शिक्षक धमधा ब्लाक के स्कूल में पदस्थ है। वह घर से सुबह स्कूल गए थे। ऑफिस का काम खत्म होने के बाद बीईओ ऑफिस में मीटिंग के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त वे पंप पर पेट्रोल डलवाने गए थे।

रीसेंट पोस्ट्स