मास्क सुरक्षा कवच है इसे आदत में डालें,  आयुक्त हरेश मंडावी भीड़ वाले क्षेत्र किये चेकिंग

 

दुर्ग ! निगम आयुक्त हरेश मंडावी आज सुबह शनिचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता काम्पलेक्स, चंडी चैक, पंशील नगर, नयापारा, गंजपारा, पुलगांव चैक, पोटिया चैक, महाराजा चैक होते हुये कसारीडीह और केलाबाड़ी रानी लक्ष्मी बाई चैक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में घूम-घूमकर मास्क लगाने वालों को चेक किये । जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था एैसे किसी भी व्यक्ति को नही छोड़ा गया। सभी लोगों से 200-200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया । मास्क चेकिंग के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंग सहित पूरी टीम मौजूद रहे ।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण की दी जा रही है समझाईश-
आयुक्त मंडावी के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्डो के स्लम क्षेत्रों में आम नागरिकों को जागरुक करने कोरोना संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने समझाईश दी जा रही है। साथ ही 60 वर्ष एवं 60 से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाने की अपील की जा रही है। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और पोटिया के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था बनायी गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैक्सीन अवश्य लगायें ।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर एफआईआर दर्ज-
आयुक्त मंडावी ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन सभी आम नागरिकों को करना आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस अथवा जुर्माने की कार्यवाही में बाधा पहुॅचाया जाएगा या बिना वजह बहस कर माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उनके खिलाफ नगर निगम दुर्ग थाने में सीधे एफआईआर दर्ज करायेगी ।

रीसेंट पोस्ट्स