हितग्राहियों से आयुक्त ने की बात कहा दूसरा टीका जरुर लगाना 23 टीकाकरण केन्द्रों का आयुक्त ने किया निरीक्षण

दुर्ग:-  कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए दुर्ग शहर में जिला प्रशासन के निर्देशन में स्थापित किये गये सभी 23 टीकाकरण केन्द्रों में भ्रमण कर वहाॅ की सुविधा व्यवस्था का निरीक्षण किये । आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों के साथ केन्द्रों में पहुॅचकर हितग्राहियों से भी बात किये । उन्होनें उन्हें कहा कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, टीका लगाने के बाद कैसा महसूस हो रहा है हितग्राहियों ने आयुक्त से कहा संक्रमण की सूचना से डर बना हुआ था अब टीका लगाये हैं ठीक लग रहा है। आयुक्त ने उन्हें दूसरा टीका भी लगाने का अनुरोध किया । भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता विेनोद मांझी, सुश्री स्वेता महलवार, सुश्री भारती ठाकुर, श्रीमती आभा फुले, के अलावा अन्य उपस्थित थे ।

टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करायें-
आयुक्त श्री मंडावी ने आज नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गयानगर मुक्तिधाम के पीछे, तिलक स्कूल, नेहरु स्कूल तकियापारा, कसार समाज भवन मुक्तिधाम, अम्बेडकर भवन शंकर नगर, आयुर्वेदिक अस्पताल, शक्तिनगर चैक मानस भवन, आमदीमंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र, सुभाष स्कूल, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, पोलसायपारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल दुर्ग, शनिचरी बाजार पानी टंकी कक्ष, कंडारापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुरानी गंजमंडी के पीछे पानी टंकी भवन, जे0आर0डी स्कूल दुर्ग, कसारीडीह अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानंद भवन, बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, पोटिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, पुलगांव शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला, और कातुलबोर्ड साुदायिक भवन में टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीकाकरण कार्य एवं व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होनें अधिकारियों एवं कार्य पर लगे कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा वेक्सीन टीका लगाने आने वाले हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करायें साथ ही मास्क भी लगवायें । उन्हें बताया कि यह पहला टीका है इसके कुछ दिनों बाद दूसरा टीका भी लगाया जाएगा ।

सभी केन्द्रों में अधिकारियों कर्मचारियों की जानकारी ली-
आयुक्त श्री मंडावी ने सभी 23 टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर वहाॅ की व्यवस्था के साथ ही जिनका उक्त कार्य के लिए ड्यूटी लगाया गया है एैसे डाक्टर, कम्पाउडर, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, और राजस्व निरीक्षकों की जानकारी ली । उन्होनें उन्हें निर्देशित कर कहा वार्डो के प्रत्येक घर को सर्च करें। 45 से 59 वर्ष के जो भी लोग मिले उन्हें टीका लगाने कूपन दिलवायें । और उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुॅचाने प्रेरित करें । उन्होनंे कहा वार्ड पार्षदों से भी अवश्य संपर्क कर उनका सहयोग प्राप्त करें । उन्होनें बताया निगम के कोरोना टीकाकरण केन्द्रों तक लोग स्वतः ही पहुॅच रहे हैं कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी जागरुक हो गये हैं । अधिक संख्या में लोग पहुॅच रहे हैं ।