कोरोना ब्रेकिंग: दुर्ग में आज फिर सारे रिकॉर्ड टूटे, एक ही दिन में 1200 के क़रीब नए केस, 7 की मौत
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुर्ग में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दुर्ग में आज कोरोना के 1199 नए कैसे मिले हैं, वहीं आज दुर्ग में 7 लोगों की मौत भी हो गई है। दुर्ग जिले में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह है।
भिलाई क्षेत्र के मॉडल टाउन वार्ड क्रमांक 2 के उत्तर में रिक्त, पूर्व में मुख्य मार्ग, दक्षिण में शिबू का मकान एवं पश्चिम में सरदार गुरप्रीत का मकान की सीमा तक, फरीद नगर वार्ड क्रमांक 7 के उत्तर में मुख्य मार्ग, पूर्व में निजामी चौक और दक्षिण में इमामबाड़ा एवं पश्चिम में चुन्ना का घर की सीमा तक, नेहरू नगर पूर्व एल.आई.जी. 14/7 उत्तर में रोड, पूर्व में प्लॉट नंबर 14/8, दक्षिण में प्लॉट नंबर 14/2, पश्चिम में प्लॉट नंबर 14/6 तथा नेहरू नगर पूर्व के उत्तर में गार्डन, पूर्व में ब्लॉक 6,3, दक्षिण में पार्क ब्लॉक 9, पश्चिम में ब्लॉक 1 की सीमा तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है! इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है या इसकी सीमा पार करने की कोशिश करता है तो सीधे एफ.आई.आर. दर्ज करने सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी! इन क्षेत्रों में निगम द्वारा लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है! आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है! प्रवेश एवं निकास द्वारों में बैरीकेटिंग की गई है! कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद रहेगी! वाणिज्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे! आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी! सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा! मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा! कंटेनमेंट जोन में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है! होम आइसोलेशन वाले घरों में स्टीकर चस्पा एवं दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है! कंटेनमेंट जोन की गतिविधियों पर प्रभारी अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है!