अधिकतम वैक्सीनेशन सेंटरों में छाया एवं पानी की कमी आयुक्त शीघ्र व्यवस्था करें- भाजपा पार्षद दल
दुर्ग:- नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने 45 से 60वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाए जा रहे टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया । एवं टीका लगा रहे नागरिकों से एवं क्षेत्रीय पार्षदों से व्यवस्था के विषय में हालचाल जाना। भाजपा पार्षद दल सबसे पहले वार्ड क्रमांक 24 सिंधी कॉलोनी में मां बमलेश्वरी उद्यान के सामने स्थित टीकाकरण केंद्र(आंगनबाड़ी) का दौरा किया वहां व्यवस्था देख रहे क्षेत्र के पार्षद नरेश तेजवानी ने बताया कि यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बुजुर्ग हितग्राहियों को बहुत परेशानी हो रही है।
इस समस्या की जानकारी तत्काल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मोहन पुरी गोस्वामी को दी गई तब उन्होंने आनन फानन में व्यवस्था की। इसके बाद भाजपा पार्षद दल पोलसायपारा एवं पचरी पारा क्षेत्र के लिए पोलसाय तालाब के पास बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचा वहां पर स्थानीय पार्षद राकेश सेन एवं पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह चंदेल ने जानकारी दी कि यहां पीने की पानी एवं बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है तब पार्षद राकेश सेन की पहल पर यादव छात्रावास पचरीपारा में सेंटर लगाने की व्यवस्था की गई। अतः इस क्षेत्र में यादव भवन में कल से वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।
गयानगर क्षेत्र में मुक्तिधाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार वार्डों (दो,तीन,चार, पांच) हेतु टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, किंतु यह स्थान बहुत छोटा है ,साथ ही पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। पार्षद नरेंद्र बंजारे एवं लीला दिनेश देवांगन के सुझाव पर गया नगर क्षेत्र में गयाबाई स्कूल में नया केंद्र खोला जाएगा। ठीक इसी तरह नयापारा एवं बघेरा के लिए खोले के केंद्र में जगह कम होने पर पार्षद मनीष साहू एवं कुमारी बाई साहू की मांग पर बघेरा स्कूल में सेंटर को स्थानांतरित किया गया जो कल प्रारंभ हो जाएगा।
इन विषयों पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षदगण पार्षद साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे , नरेंद्र बंजारे, चंद्राकर , पार्षद साहू, नरेश तेजवानी, लीना दिनेश देवांगन, पार्षद सेन, मनीष साहू, अजीत वैद्य, हेमा जगदीश शर्मा, पार्षद साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, पार्षद साहू ने आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर व्यवस्था सुधार की मांग की आयुक्त ने दो दिवस के भीतर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद भाजपा पार्षद दल ने कोविड का टीका लगाया साथ ही दुर्ग शहर के नागरिकों से भाजपा पार्षद दल ने अपील की है कि टीका लगाकर मास्क पहनकर और कोविड नियमों का पालन करके ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। आईये हम सब टीका लगवा कर एवं मास्क पहनकर कोरोना को हराने में अपनी भूमिका निभाएं।