महापौर ने हितग्राहियों से दूसरा डोज लेने की अपील

दुर्ग:-  नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के 23 स्थानों पर आज से 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दुर्ग निगम के 23 टीकाकरण केन्द्र का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा रहे हैं। इस संबंध मंे महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वतः तकियापारा वार्ड, गायत्री मंदिर वार्ड और ब्राम्हण पारा वार्ड के लिए स्थापित टीकाकरण केन्द्रों मंे जाकर वहाॅ की स्थिति का जायजा लिया। तिलक स्कूल में पानी की समस्या बतायी गयी । जिसे महापौर ने तत्काल पानी का जार उपलब्ध कराये ं इस दौरान पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी एवं अन्य उपस्थित थे। तिलक स्कूल में टीकाकरण के लिए शिक्षक नगर से पहुॅचीं सुखबती बाई चंद्राकर, और सेवती पटेल हितग्राहियों से उनके स्वास्थ्य की पूछपरख किये । उन्होनें उनसे बात कर कहा घबराना नहीं हैं इसके बाद दूसरा टीका जरुर लगवाना । उन्होनें कहा जिस प्रकार से कोरोना टीकाकरण के लिए लोग आगे आ रहे हैं निश्चित रुप से दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर जल्द नियंत्रण होगा । उन्होनें दुर्ग शहर के 45 से 59 वर्ष आयु के समस्त लोगों से अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति न छूटे सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगायें । इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाईजर का उपयोग करें, मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें, दूसरों से भी करायें ।

रीसेंट पोस्ट्स