कोरोना वायरस को नियंत्रित करने रिसाली निगम ने कसी कमर
टीकाकरण केन्द्र की मानिटरिंग आयुक्त ने अपने हाथो में ली
रिसाली:- रिसाली निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व पूर्व में संचालित टीकाकरण केन्द्र में लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर निगम आयुक्त ने पूर्व में संचालित सेंटरों के अतिरिक्त रिसाली हाईस्कूल, रूआबांधा हाईस्कूल, टंकी मरोदा हाईस्कूल, तालपुरी बी ब्लाक स्थित क्लब एवं छाया गार्डन प्रगति नगर रोड में नये वेक्शीनेशन सेंटर प्रारम्भ करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। आज निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने नये वेक्शीनेशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया व मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने रिसाली हाई स्कूल स्थित सेंटर में टीकाकरण हेतु पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने आस पास के सिनियर सिटीजन्स को भी कोरोना टीका लगाने हेतु पे्ररित करे।
नोडल अधिकारी पहुंचे टंकी हाईस्कूल
टंकी मरोदा स्थित उ. मा. शाला. में नये वेक्शीनेशन के प्रारम्भ होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों में टीकाकरण हेतु गजब का उत्साह देखा गया। भीड़ को नियंत्रित करने व सेंटर में व्यवस्था बनाए रखने नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व पूर्व पार्षद केशव बंछोर ने मोर्चा संभाला। नोडल अधिकारी ने लोगों को मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीका लगाने की अपील किए। इस दौरान पूर्व पार्षद ने अपने साथियों सहित सेंटर में अन्य आवश्यक सुविधाए व बेहतर व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनभर सेंटर में डटे रहे।
निगम में कोरोना कंट्रोल रूम व हेल्प डेस्क की स्थापना
आम नागरिकों को कोविड-19 से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी मुहैया कराने कोरोना कंट्रोल रूम व हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जहां पर कोविड-19 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
कोरोना कंट्रोल रूम – 0788-4075725
हेल्प डेस्क – 0788-4049469
सभी वेक्शीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए जगरनाथ कुशवाहा निगम क्षेत्र के सभी टीकाकरण केन्द्र में 45 से 59 उम्र व 60 प्लस लोगों के लोगों का टीकाकरण हेतु निगम कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां सेंटरों में बेहतर व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।