अब जच्चा-बच्चा केंद्र की जगह पोटिया प्राथमिक शाला में होगा वैक्सीनेशन -अजय वर्मा
दुर्ग:- नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर पोटिया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर आयुक्त ने लिया निर्णय। गौरतलब है कि विगत 2 दिनों से भाजपा पार्षद दल वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है । इसी तारतम्य में आज नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने पोटिया वैक्सीनेशन सेंटर को बदलने की मांग आयुक्त से की।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आगे बताया कि वार्ड क्रमांक 53 एवं 54 हेतु जच्चा बच्चा केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां जगह कम होने के कारण टीकाकरण के लिए आए हुए लोगों को बैठने हेतु छायादार जगह नहीं है । जगह कम होने के कारण लोग एक दूसरे से सट कर चलते हैं , जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था।
इस विषय की जानकारी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित लाला निर्मलकर ,प्रमोद पांडे हेमराज साहू ,निलेश बंजारे, सुमित साहू, टिंकू सोनी राजकुमार पंडित के द्वारा आयुक्त नगर निगम को दी गई आयुक्त महोदय के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जच्चा बच्चा केंद्र स्थित टीकाकरण सेंटर का, नोडल अधिकारी मोहन पुरी गोस्वामी, जितेंद्र समैया के साथ निरीक्षण कर शिकायत को उपयुक्त मानते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं वार्ड 54 के पार्षद अनूप चंदनिया द्वारा सुझाए गए प्राथमिक शाला का दौरा कर उसे वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तत्काल मंजूरी दी गई ।नोडल अधिकारी मोहन पुरी गोस्वामी को कल से प्राथमिक शाला पोटिया कला में वैक्सीनेशन कराने हेतु आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के सीपीएम संजीव दुबे को प्राथमिक शाला पोटिया कला में वैक्सीनेशन कराने को कहा गया। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने पुनः शहर वासियों से अपील किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले टीका जरूर लगाएं साथ ही कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करें और घोषित लॉकडाउन के समय शासन प्रशासन के निर्देशों को मानें और कोरोना के संकट से अपने परिवार और शहर को बचाएं।