शातिर मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुर्ग:- चिरहुला जिला मुंगेली से आकर करता था चोरी पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जा चुका है जेल आरोपी के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में संजय कुमार धूव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग , प्रवीर चंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) जिला दुर्ग एवं राकेश कुमार जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन में लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 06/04/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी नेवई श्री भावेश साव के नेतृत्व मे उप ० निरी ० धनीराम नारंगे , सउनि पूर्ण बहादुर , प्र ० आर ० ब्रह्मानंद , आरक्षक पंकज कुमार , संतोष गुप्ता , पन्ने लाल , शाहबाज खान , जुगनू सिंह , उपेंद्र यादव , शमीम खान , अनूप शर्मा एवं अजीत यादव द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया जिसने अपना नाम वीरेंद्र जोशी पिता शंकर जोशी उम्र 40 वर्ष पता चिरहुला जिला मुंगेली थाना मुंगेली होना बताया आरोपी के पास काले रंग का स्प्लेंडर प्रो वाहन मिला जिसे 1 वर्ष पूर्व हीरीं बिलासपुर से चोरी करना बताया ।
आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर दुर्ग – भिलाई क्षेत्र में भी अलग – अलग स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसे ताल पूरी परिजात कॉलोनी में छिपाकर रखने बताया । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी से कुल 6 नग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है । मामले में अग्रिम कार्यवाही थाना नेवई से की जा रही है ।
आरोपी का नाम
वीरेंद्र जोशी पिता शंकर जोशी उम्र 40 वर्ष
पता -चिरहुला जिला मुंगेली थाना मुंगेली
कुल 6 नग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
- 1. Passion pro CG07LX7401
- 2. Tvs star City CG07LP8130
- 3. HERO PASSION PROCG07BF5519
- 4.HONDA SHINE CG07LN2705
- 5.HEROHONDA CD DULEX CG07LN2209
- 6.HERO SPLENDER PRO CG10E5980