देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित 10 जिलों में छ.ग. का दुर्ग भी शामिल

नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित 10 जिलों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग भी शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि करोड़ों संक्रमण के चलते पंजाब और छत्तीसगढ़ के सामने आए मौतों के आंकड़े गंभीर और चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि कुल एक्टिव किए में से 58 फ़ीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र से है साथ ही देश में कुल दर्ज मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 34 फ़ीसदी है।

उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि सभी के लिए टीकाकरण की शुरुआत क्यों नहीं हो रही ऐसे टीकाकरण अभियान के 2 लक्षण होते हैं पहला बीमारी से होने वाली मौतों को रोकना और दूसरा स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखना लक्ष्य नहीं है कि जो खरीद सकते हैं उन्हें पहला टीका लगा दिया जाए बल्कि पहले उन्हें टीका लगाया जाए जिन्हें जरूरत है।

बाकी अन्य जिलों में महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक का एक और दिल्ली भी है संक्रमण के दैनिक मामलों और मौत के आंकड़ों के लिहाज से महाराष्ट्र पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्थिति सबसे गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है उन्होंने कहा कि संक्रमण मामलों में से 92 फ़ीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 1.3 फ़ीसदी मरीजों की मौत हुई है लगभग 6 फ़ीसदी नए मामले हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कहा कि यह राज्य हमारे लिए चिंता का कारण बना हुआ है छोटे राज्य होने के बावजूद देश के कुल संक्रमण मामलों के 6 फ़ीसदी मामले हैं यहां इसके साथ ही देश में करुणा से हुई कुल मौतों में से 3 फ़ीसदी छत्तीसगढ़ के हैं संक्रमण की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ में काफी गंभीर हालत पैदा कर चुकी है।