जिलें में आज 1838 नए पॉजिटिव, 10 कोरोना मौते

दुर्ग। कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। संक्रमण से दुर्ग जिले का हाल बद से बदतर होता जा रहा है लॉकडाउन के बावजूद यहां रिकॉर्ड बन रहे हैं लगातार हर दिन संक्रमण के नए रिकॉर्ड आ रहे हैं आज लॉक डाउन का पहला दिन था जिला प्रशासन व पुलिस भी लगातार करोना की चैन को तोड़ने के लिए सख्ती बनाए हुए हैं और मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं इसके बावजूद संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है|

हर दिन लगातार डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है जिलें में आज 1838 कोरोना नए पॉजिटिव मामले सामने आए है वहीं संक्रमण से 10 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी ।

कलेक्टर पहुंचे चंदूलाल कोविड केयर हॉस्पिटल, कोविड केयर का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज शाम चंदूलाल केयर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों के इलाज की स्थिति एवं साफ सफाई की व्यवस्था की स्थिति देखी। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुरूप अस्पताल में बेड बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके मुताबिक नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों की व्यवस्था भी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुरूप चिकित्सक एवं सफाई कर्मी कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। आयुक्त रघुवंशी ने बताया कि समय पर भोजन की सप्लाई दी जा रही है भोजन की सप्लाई, साफ सफाई की व्यवस्था की नियमित रूप से मोनिटरिंग की जा रही है