रामनगर मुक्तिधाम में लगाई गई ड्यूटी, गायब चार कर्मचारियों को आयुक्त ने थमाया स्पष्टीकरण नोटिस

भिलाई।   निगम में कार्यरत 4 कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कार्यपालन अभियंता टीके रणदीवे को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम लगाया गया था। इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया।

वही तुलसीराम सफाई कामगार, मिथिलेश सफाई कामगार एवं चार्लीस सफाई कामगार को भी नोटिस थमाया गया है। तीनों कर्मचारी जोन 5 क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत है। इन तीनों की ड्यूटी रामनगर मुक्तिधाम में लगाई गई है। लेकिन वे मौके पर मौजूद नहीं पाए गए। इस पर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी कर चारों से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमत: कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आयुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही माना है। साथ ही अन्य कर्मियों को भी हिदायत दी है।

रीसेंट पोस्ट्स