पुरैना वासियों को मिलने लगा है भरपूर पानी निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी पहुंचे

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का वार्डवासियों ने माना आभार
रिसाली:- रिसाली निगम के अंतिम छोर के वार्ड पुरैना के रहवासियों को अब भरपूर पानी मिलने लगा है। वार्डवासियों की मांग पर स्थानीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर निगम द्वारा संधारण के तहत पाइप लाइन के लिकेज बंद कर दिए जाने के बाद यहां के तीनों वार्ड में लंबे समय से बनी पानी की दिक्कत दूर हो गई है। इसके लिए स्थानीय नागरिकों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।
अमृत मिशन योजना के तहत रिसाली निगम के वार्ड क्रमशः 39, 39 एवं 40 पुरैना में जलापूर्ति हेतु 12 सौ किलो लीटर क्षमता वाले उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण कराया गया है। मोरिद जलाशय से इस टंकी को भरने के बाद पुरैना के तीनों वार्ड में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति होने लगी है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रिसाली निगम द्वारा पाइप लाइन के लिकेज और अन्य खामियों को दूर कर लिया गया है। इसके साथ ही तीनों वार्ड की जनता को भरपूर पानी मिलने लगा है। गर्मी के मौसम में जरूरत के अनुरूप पानी मिलने पर पुरैना वासियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।
मुक्तिधाम का हुआ जीर्णोद्धार
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर निगम द्वारा पुरैना के मुक्तिधाम का जीर्णाद्धार कराया गया है। यहां पर शवदाह के लिए पर्याप्त शेड का निर्माण किया गया है। अंतिम संस्कार में आगन्तुकों के बैठने के लिए छायादार शेड निर्माण व पीने के पानी सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है।
निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी पहुंचे पुरैना
बुधवार को निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने पुरैना विजिट कर पुरैना मुक्तिधाम, पाइप संधारण कार्य व अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्र के उपअभियंता अखिलेश गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त व नोडल अधिकारी ने पुरैना के वैक्सीनेशन संेटर का भी औचक निरीक्षण कर सेंटरों में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का अवलोकन किया।
लाॅकडाउन के उल्लंघन पर दुग्ध केन्द्र 15 दिनों के लिए सील
दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश के तहत कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण एवं नियंत्रण हेतु जिले में लागु लाॅकडाउन का रिसाली निगम प्रशासन द्वारा सख्त पालन कराया जा रहा है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम की उड़नदस्ता टीम द्वारा नेवई वार्ड के दुग्ध व्यवसायी आकाश वर्मा को पूर्व में भी समझाईश दिए जाने के बावजूद लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए दुग्ध केन्द्र खोलकर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा किये जाने पर निगम की टीम द्वारा दुग्ध केन्द्र को 15 दिनों के लिए सील किया गया। वहीं तालपुरी में अहिल्या जनरल स्टोर्स के संचालक द्वारा गाइड लाइन के विरूद्ध दुकान खोलकर समान बेचे जाने पर 3000 रूपए का जुर्माना सहित 15 दिनों के लिए दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए गए।