आयुक्त मंडावी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी वेक्सीनेशन, कोविड-19, भोजन वितरण, मृत शरीर का निपटान आदि का करेगें कार्य

दुर्ग :- आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा कोवडि-19 के बचाव एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये निगम अधिकारियों को विशेष नोडल अधिकारियों नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी अलग-अलग टीम का नेतृत्व करेगें ।

अधिकारियों को दिये गये दायित्व-
आयुक्त मंडावी ने नगर निगम दुर्ग के सुशील कुमार बाबर कार्यपालन अभियंता मोबाईल नंबर 9630699556 को शहर में स्थापित सभी टीकाकरण केन्द्रों की माॅनिटरिंग तथा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा मोहनपुरी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता 9165353005 को शिवनाथ कोविड मुक्तिधाम का नोडल एवं शासकीय/प्राइवेट हाॅस्पीटल तथा होम आईसोलेशन के मृत शरीर का परिवहन और निपटान का कार्य करेगें । नगर निगम दुर्ग के राजेश पाण्डेय प्र0 कार्यपालन अभियंता मो0- 9644303682 को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर दुर्ग को संपूर्ण कार्य करेगें । सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया मो0- 9644082508 को लाॅकडाउन के दौरान सभी जरुरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण हेतु जिम्मेदारी दी गई है । इसी प्रकार श्री प्रकाशचंद थवानी प्र0 सहा0 अभियंता को0- 9425513574 को शंकराचार्य कोविड केयर हास्पीटल जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग की व्यवस्था तथा दुर्गेश गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त सभी कार्य हेतुु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त सभी कार्यो में नोडल अधिकारी को सहयोग करेगें।