टीकाकरण केंद्रों पर मरीज पूछ रहे सवाल, ड्रिंक कब तक कर सकते हैं
नई दिल्ली। मैडम, रजिस्ट्रेशन वगैरह तो करवा लिया है। मोबाइल पर मैसेज भी आ गया है। लेकिन वैक्सीन लगाने से पहले यह तो बता दीजिए कि ड्रिंक कितने दिन बाद कर सकते हैं। दरियागंज के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर झिझकते हुए एक शख्स ने नर्स से सवाल किया। नर्स ने भी मुसकराते हुए 48 घंटे तक नशा न करने की सलाह दी। वह भी इसलिए कि इस बीच अगर वैक्सीन लेने वाले में कोई कॉम्प्लीकेशन आता है तो सारा दोष वैक्सीन पर मढ़ दिया जाएगा। आश्वस्त होने के बाद वह शख्स वैक्सीनेशन टेबल पर चला गया।
अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि इस तरह की बीमारियों का वैक्सीन लेने पर कुछ खास असर नहीं होगा। अगर कोई दिक्कत होती तो केंद्र सरकार इसके लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर देती। वहीं, नशा करने वालों पर भी वैक्सीन का कोई बुरा असर नहीं पड़ता। फिर भी, लोगों का सलाह दी जा रही है कि दो-तीन दिन तक नशे से दूर रहें। इसकी वजह यह है कि वैक्सीन लेने के बाद अगर नशे से कोई समस्या होती है तो उसका सारा दोष वैक्सीन पर डाल दिया जाएगा। इससे वैक्सीनेशन ड्राइव प्रभावित होगी।
वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे का समय होता नाजुक
टीका लेने के आधे घंटे तक का समय बेहद नाजुक है। इस दौरान किसी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बाद पहले की तरह जिंदगी गुजारी जा सकती है। किसी दूसरे रोग से पीडि़त लोगों को भी वैक्सीन से नहीं डरना चाहिए। वैक्सीन उनके लिए सुरक्षित है। फिर भी, अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
-डॉक्टर यश गुलाटी, वरिष्ठ चिकित्सक, अपोलो।
तीन से चार दिन तक रहें नशाखोरी से दूर
वैक्सीन लगाने के दो से चार दिन तक लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। अगर किसी को हाईपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबटीज सीरीखी कोई बीमारी है तो उसकी जानकारी स्टाफ को दे दें। साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी सारी दवाएं पहले की तरह लेते रहें। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।