प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 10652 नए केस, रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव सबसे आगे

भिलाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां रोजाना मिल रहे मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान 10652 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें भी रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव सबसे आगे बने हुए हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 94 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4563 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68125 हो गई है।
दुर्ग में संक्रमितों की संख्या देश के 13 राज्यों से ज्यादा
प्रदेश में हॉटस्पाट बने दुर्ग जिलें में कुल संक्रमितों की देश के 13 राज्यों से अधिक है। दुर्ग में कुल संक्रमितों की संख्या 49687 है। एक्टिव मरीजों के मामले में भी दुर्ग देश के टॉप-10 जिलों की सूची में शामिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या के आधार पर दुर्ग नौवें नंबर पर पहुंच गया है। दुर्ग में 16,995 एक्टिव मरीज हैं। दुर्ग से आगे पुणे, मुंबई, बेंगलुरू, नासिक, दिल्ली जैसे बढ़े शहर हैं। इस प्रकार दुर्ग में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रोजना जांच में लगभग 38 फीसदी संक्रमित मिल रहे हैं जो खतरे की घंटी है।
प्रदेश के जिलों में मिले मरीजों की संख्या
प्रदेश भर में जिले वार मिले नए मरीजों में रायपुर से 2330, दुर्ग से 2132, राजनांदगांव से 1047, बिलासपुर से 638, बलौदाबाजार से 601, महासमुंद से 517, बेमेतरा से 364, धमतरी से 363, कोरबा से 343, बालोद से 313, जांजगीर से 287, कवर्धा से 286, रायगढ से 240, सरगुजा से 153, जशपुर से 151, मुंगेली से 141, कांकेर से 118, सूरजपुर से 117, कोरिया से 113, गरियाबंद से 111, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 85, बस्तर से 64, बलरामपुर से 51, कोंडागांव से 37, दंतेवाड़ा से 26, सुकमा से 10, बीजापुर से 9, नारायणपुर से 2 तथा अन्य राज्य से 3 शामिल हैं।

रीसेंट पोस्ट्स