बारातियों से भरी पिकअप पलटी, करीब 40 लोग थे सवार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :-  पिकअप पलटने से 30 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे और सभी बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के आमानाला में हुआ है। खास बात यह है कि बारात में शामिल होने के लिए कोरोना संक्रमण के चलते सिर्फ 20 लोगों को ही कागजों में अनुमति दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, लोरमी क्षेत्र के खड़िया से एक पिकअप में सवार होकर करीब 40 लोग बारात में शामिल होने गौरेला के ठाड़पथरा गांव जा रहे थे। पिकअप शनिवार रात आमानाला के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से स्वयं सेवी संगठनों ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला प्रशासन ने 20 लोगों के शादी में शामिल होने के दिए हैं आदेश
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती की है। आदेश और चेकिंग के हालात सिर्फ कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं। शादी, दशगात्र और इससे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में 20 लोगों तक के ही शामिल होने की अनुमति है।