लॉकडाउन में भी कार्य प्रगति पर, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के कुछ वार्ड एवं मोहल्ले में ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है! जहां कुछ क्षेत्रों में पानी का टैंकर भी भेजना पड़ता है! कई जगह पानी की सप्लाई एवं प्रेशर कम होती है! इन क्षेत्रों को चिन्हित कर पानी का प्रेशर बढ़ाने एवं जल प्रदाय करने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है! पावर हाउस चौरसिया होटल एवं सीएससी कार्यालय के समीप कार्य किया जा रहा है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जल विभाग के अधिकारियों ने कार्य का निरीक्षण किया! वहीं मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में जल प्रदाय करने के लिए काफी कार्य हो चुकी है! मदर टैरेसा नगर के कई मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है! शारदा पारा न्यू संजय टेंट हाउस, शिवाजी चौक, राष्ट्रीय विद्यालय से पप्पू चौक, अशोक गुप्ता के घर के समीप से शुभम होटल तक, खजूर लाइन, सुनील किराना स्टोर के सामने से एक काली मंदिर तक, शांति पारा चौक से 10 बिस्तर अस्पताल तक, बापू चौक से सुलभ के सामने तक, कर्मा भवन से हरी होटल तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है! वार्ड क्रमांक 22 श्याम नगर, वार्ड क्रमांक 23 रविदास नगर, वार्ड क्रमांक 24 शारदा पारा एवं वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा में जल प्रदाय की समस्या से निजात दिलाने के लिए पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है! नए एवं पुराने पाइपलाइन को भी इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा है! साथ ही नल कनेक्शन करने का कार्य किया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 22 श्याम नगर में चंद्रा मौर्या पानी टंकी एवं वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 में मदर टेरेसा नगर पानी टंकी से जल प्रदाय किया जाता है! निरीक्षण के दौरान जल विभाग के उप अभियंता अर्पित बंजारे, उप अभियंता श्वेता वर्मा एवं जोन क्रमांक 3 के श्याम सहित अन्य उपस्थित रहे!