कोरोना का कहर: लॉकडाउन के सातवें दिन पॉजिटिविटी घाट कर हुई 37%, आज हुई 15 मरीजों की मौत

दुर्ग । जिला दुर्ग में लॉक डाउन का असर । सप्ताह के बाद नजर आया है आज जिले से 1591 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिले में पॉजिटिविटी भी 56% से घटकर 37% सर आज आई है जिले से आज 15 लोगों की मौत भी हुई है वही 4224 लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है। लॉकडाउन के सातवें दिन जिले को कोरोना के बढते संक्रमण से थोड़ी राहत मिली है। यदि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते रहे आगे भी आने वाले दिनों में जिले के नागरिक घर पर रहेंगे तो इस महामारी पर शीघ्र ही नियंत्रण मिल पाएगा। आज 4224 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 1591 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आज पॉँजिटिविटी घटकर 37 फीसदी पर पहुंच गई है। यही स्थिति रही तो इुस बीमारी पर शीघ्र ही जिले में नियंत्रण पाया जा सकेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों में हालात बेकाबू है। शासकीय एवं निजी अस्पतालों में इलाज के लिए बिस्तर उपलब्ध नहीं है। बाजार में इस बीमारी के लिए आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है।

रीसेंट पोस्ट्स