शिकायत पर आयुक्त पहुंचे सब्जी मंडी रूआबांधा, की दुकानदारों के विरूद्ध हुई चालानी कार्रवाई
रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र रूआबांधा के सब्जी मार्केट छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किये जाने के जानकारी के बीच आम नागरिकों के शिकायत पर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण कर खुले दुकानों को बंद कराया। इस दौरान आयुक्त ने निगम की उडऩदस्ता टीम को दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 15 दिनों के लिए दुकान को सील करने के निर्देश दिये। कार्यवाही के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर दो फल की दुकाने, एक सब्जी की दुकान तथा एक चिकन की दुकान को निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वयं उपस्थित होकर दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही पूर्ण कराया गया। इस दौरान निगम आयुक्त ने दुकानदारों को कलेक्टर गाइड लाइन का पालन करने की सख्त समझाइश भी दिये। रूआबांधा में चालानी कार्यवाही के बाद निगम की टीम रिसाली, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई के व्यवसायिक स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया गया। रिसाली में मालती बाई द्वारा सब्जी बेचे जाने पर 500 रूपये, टंकी मरोदा में भूपेन्द्र देवांगन द्वारा किराना सामान बेचे जाने पर 1000 रूपये व स्टेशन मरोदा में समय अवधि उपरांत सायकल में घूम-घूम कर दूध बेच रहे दुग्ध व्यसायी से 1400 रूपये की दण्डनीय कार्यवाही की गई।
निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा रविवार को रिसाली निगम के क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंपो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को भी पेट्रोल दिये जाने पर निगम की टीम ने पेट्रोल पंप के संचालकों को जिला प्रशासन के गाइड लाइन के तहत अत्यावश्यक सेवा में लगे पास धारियों को ही पेट्रोल दिये जाने की सख्त समझाइश दी गई। इस दौरान पेट्रोल पंप में बिना मास्क के पेट्रोल भराने आए व्यक्ति से 500 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। निरीक्षण एवं कार्यवाही के दौरान निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, टेकराम, पंकज भगत सहित पुलिस प्रशासन से अनुप शर्मा व विपिन सिंह आदि उपस्थित थे।
रिसाली निगम क्षेत्र में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर छाया गार्डन प्रगति नगर रोड, स्टेशन मरोदा में पूर्व पार्षद कार्यालय स्टेशन मरोदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नेवई, नेवई हाई स्कूल नया सेंटर, मैत्रीनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण के नये वैक्सीनेशन सेंटर का आज निगम आयुक्त श्री सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगम के उच्च अधिकारियों ने की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त ने सेंटर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेशन हेतु पे्ररित करे कोरोना के खिलाफ हमारे पास अभी सबसे कारगर हथियार वैक्सीन ही है। अत: आप लोग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आए और कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अपनी महंती भूमिका का निर्वहन करे।