ब्रेकिंग: दुर्ग जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन…

दुर्ग । छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। दुर्ग में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। दुर्ग जिले में लॉक डाउन 19 तारीख तक बढ़ाया गया। लॉक डाउन अभी जैसा है वैसा ही होगा। बता दे दुर्ग में तेजी से मरीज मिल रहे हैं और मौत भी तेजी से हो रही है।हर रोज कोरोना से भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं।

जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस लॉक डाउन के नतीजे प्रभावी रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है।इस के परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉक डाउन को दिनांक 19 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।यह लॉक डाउन भी पूर्व के लॉक डाउन की तरह ही होगा।

राज्य के 28 में से 20 जिलों में लॉकडाउन 28 जिलों में से 20 जिलों में अबतक लॉक डाउन का आदेश आ गया है