बिगड़ रही संक्रमण की स्थिति, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मिले 14250 नए मरीज, 120 की मौत

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोज बिगड़ रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के कारण सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 18 लाख से ज्यादा हो गई है। यही नहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा भी रोज बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 120 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस जानलेवा बीमारी के कारण हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 120 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5307 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 244 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 62 हजार 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 118636 तक पहुंच गई है।
रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव में सर्वाधिक मामले
नए मरीजों में सर्वाधिक केस राजधानी रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव में सामने आ रहे हैं। यहां रोज हजारों की संख्या में नए केस मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में रायपुर से 3960, दुर्ग से 1647 और राजनांदगांव से 1254 नए केस मिले हैं। इसके अलावा बिलासपुर से 923, कोरबा से 741, बलौदाबाजार से 686, जशपुर से 461, जांजगीर से 448, रायगढ़ से 444, बेमेतरा से 391, धमतरी से 382, गरियाबंद से 333, मुंगेली से 333, बालोद से 326, महासमुंद से 300, सूरजपुर से 271, कवर्धा से 265, सरगुजा से 214, कोरिया से 198, कांकेर से 177, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 123, बलरामपुर से 95, कोंडागांव से 84, बस्तर से 77, दंतेवाड़ा से 67, नारायणपुर से 17, बीजापुर से 9, सुकमा से 7 और अन्य राज्य से 17 केस सामने आए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स