भिलाई इस्पात संयंत्र में आगजनी, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर बीती रात गंभीर आगजनी हो गई। बुधवार आधीरात करीब 11.50 बजे रेल मिल के पुल पिट नंबर-7 में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई। आग की जद में पाइप लाइन हाइड्रोलिक लाइन, इलेक्ट्रिकल केबल और पुलपिट आ गए। आगजनी का कारण विशेषज्ञों की कमी व ठेका श्रमिकों से कराए जा रहे काम को माना जा रहा है। आगजनी से करोड़ों के नुकसान का अंदेशा है। वहीं प्रबंधन आगजनी के कारणों का पता लगाने जुट गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेल मिल के मुपलमिट नंबर 7 में यह आगजनी की घटना हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आगजनी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आग लगने से प्रबंधन को करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि यहां प्रबंधन ठेका मजदूरों से काम ले रहा है। उन कर्मियों को ना सुरक्षा की ज्यादा जानकारी है ना समझ है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण कई अधिकारी काम पर नहीं आ रहे हैं इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है।