कलेक्टरों को कड़े निर्देश, जो नियम तोड़े, दंडित करें, सील कर दें दुकानें
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए बुधवार रात से 15 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। मिनी लॉकडाउन लगाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिला कलेक्टरों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो नियमों का उल्लंघन करें, उसे दंडित करें। अगर कोई दुकान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है, तो उसे तत्काल प्रभाव से सील किया जाए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए बुधवार यानी 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कोरोना कर्फ्यू (मिनी लॉकडाउन) लगा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पर प्रतिबंध रहेगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार शााम को मंत्रियों, संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करने के लिए बैठक की। मुख्यमंत्री ठाकरे ने इस दौरान अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे लोग कोरोना कर्फ्यू को कड़ाई से पालन कराएं। अगर कोई कर्फ्यू दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसे दंडित करें। जिन दुकानों को कफ्र्यू के दौरान खोलने की अनुमति दी गई है, उनकी निगरानी करें और अगर वे लोग कफ्र्यू दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो जुर्माना लगाएं और तत्काल प्रभाव से दुकानों को सील कर दें। माना जा रहा है कि अब कोरोना पर काबू पाने के लिए उद्धव ठाकरे जिला कलेक्टरों को फैसले लेने के लिए पूरी छूट दे दी है और जहां जरूरत है, वहां संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पूरे राज्य में कोरोना कफ्र्यू बुधवार से लग चुका है, लेकिन और सख्ती दिखाते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है।