भिलाई: निजी अस्पताल में कोरोना मरीज ने खिड़की से छलांग लगाकर की आत्महत्या
भिलाई:- जामुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने अस्पताल की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार आधी रात की है। जब अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज नींद में सो रहे थे तब बीमारी से तंग आकर अधेड़ उम्र के मरीज ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला कोरोना मरीज जामुल के सुविधा हॉस्पिटल में 11 अप्रैल से भर्ती था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मृतक धमधा निवासी ईश्वर विश्वकर्मा उम्र 43 साल का यहां उपचार चल रहा था। बुधवार रात करीब 1 बजे ईश्वर ने वार्ड के ही खिड़की से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। टीआई विशाल सोम ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से घटना की सूचना मिली। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर्स से पूछताछ की गई है। मरीज के मौत की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोरोना मरीज ने अस्पताल के पहले माले के वार्ड से ही छलांग लगाई थी। बिल्डिंग की ऊंचाई ज्यादा नहीं होने के बाद भी मरीज के गिरने के दौरान ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर्स से लेकर स्वास्थ्यकर्मी सकते में है। पुलिस ने बताया कि मरीज ने कोई सुसाइडल नोट भी नहीं छोड़ा है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।