दुकान के बाहर खड़ी कार में गांव के ही युवक ने लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
भिलाई:- नंदिनी थाना इलाके में शनिवार की देर रात गांव के ही युवक जगत राम ने किराना कारोबारी की दुकान के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे के फुटेज से आग लगाने वाले युवक की पहचान हो गई। पुलिस ने रविवार को दुकानदार विजय महिलांग की शिकायत पर आरोपी जगराम सतनामी निवासी मुरमुंदा के खिलाफ धारा 435 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि विजय को घटना की जानकारी रविवार की सुबह सवा 5 बजे चला। उसने पुलिस को बताया कि घर पर ही उसने किराने की दुकान खोल रखी है। उसके पास एक कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन उनके भाई जगदीश के नाम से है। कार दुकान के बाहर हमेशा खड़ी रहती है। रविवार तड़के उसके पड़ोसी गंगाधर ने बताया कि कि कार में आग लग गई है। पड़ोसी की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। पड़ोसी गाड़ी में पानी डालकर आग बुझा रहे थे।
गाड़ी की आग बुझाने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई। जिसमे गांव का युवक जगत राम गाड़ी में आग लगाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।