भिलाई: दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, केस दर्ज
भिलाई:- लॉकडाउन में ग्राहक को राशन नहीं देना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। किराने के सामान को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर रविवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस को न्यू संतोषी पारा इलाके के किराना दुकान संचालक मिट्ठू लाल मौर्या की शिकायत पर शेख फिरोज, कादर खान और फारुख खान सभी निवासी न्यू संतोषी पारा के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को बताया कि घटना रविवार की शाम साढ़े 5 बजे की है। मिट्ठू की दुकान के बाहर खड़े होकर आरोपी शेख फिरोज की पत्नी सामान लेने के लिए आवाज लगा रही थी। उसकी आवाज सुनकर मिट्ठू बाहर आया। उसने कहा कि दुकान बंद है।
इस वजह से सामान नही मिल पाएगा। जिसके बाद फिरोज की पत्नी घर लौट गई। कुछ देर बाद फिरोज अपने दोनों भाइयों के साथ घर आ गया। तीनों ने तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी। दूसरे पक्ष की ओर से फिरोज की शिकायत पर दुकानदार मिट्ठू और उसके पिता कृष्णा मौर्या के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। फिरोज ने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर चाकू छुरी में धार लगाने का काम करता है।
रविवार शाम उसकी पत्नी दुकान में किराना का सामान लेने गई थी। इस पर दोनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच की। इसके बाद लॉकडाउन में रोज रोज सामान लेने आने की बात कहकर मारपीट करने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।