छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 15563 नए मरीज, 279 ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 279 लोगों की मौत रिकार्ड में दर्ज हुई है। इनमें 219 मौतें पिछले 24 घंटे की हैं और 60 मौतें पुरानी हैं जो बुधवार को रिकार्ड हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 8061 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 15 हजार 563 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले वार मिल रहे मामलों में राजधानी रायपुर में संक्रमितों का आंकड़ा घटा है। वहीं कुछ अन्य जिलों में संक्रमण की दर बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 97 हजार 902 संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 14 हजार 263 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 5 लाख 70 हजार 995 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस फिलहाल 1,18,846 हैं। जिलेवार मिले मरीजों में रायपुर से 1458, दुर्ग से 1431, बिलासपुर से 1248, कोरबा से 1107, रायगढ़ से 1085, जांजगीर से 950, राजनांदगांव से 835, बलौदाबाजार से 757, महासमुंद से 622, बालोद से 558, मुंगेली से 549, जशपुर से 521, कांकेर से 502, धमतरी से 488, सरगुजा से 464, कोरिया से 458, कवर्धा से 442, बलरामपुर से 392, सूरजपुर से 358, गरियाबंद से 312, बेमेतरा से 286, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 248, बस्तर से 158, कोंडागांव से 119, दंतेवाड़ा से 76, सुकमा से 52, बीजापुर से 29, नारायणपुर से 17, अन्य राज्य से 1 केस शामिल है।

रीसेंट पोस्ट्स