कोरोना: रूसी फेडरेशन ने भारत को मानवीय सहायता भेजने का लिया फैसला

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब रूस का नाम भी जुड़ गया है। भारत में रूस के राजदूत निकोल कुदाशेव ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रूसी फेडरेशन ने भारत को मानवीय सहायता भेजने का फैसला लिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार (28 अप्रैल) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की। साथ ही, पीएम केयर्स फंड से एक लाख ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स खरीदने के फैसले की जानकारी दी।

रूस ने भेजा यह सामान

जानकारी के मुताबिक, रूस से भेजे गए दो कार्गो विमानों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इन विमानों में 20 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स, 75 वेंटिलेटर्स, 150 बेडसाइड मॉनिटर्स और दवाइयां हैं। रूस के राजदूत ने कहा कि कोरोना से जंग में दोनों देश एक साथ हैं। इसके मद्देनजर मई 2021 से स्पुतनिक वी वैक्सीन की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी।

 

पीएम मोदी ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, मैंने अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की। हमने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। मैं महामारी के इस दौर में भारत की मदद करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं।

रीसेंट पोस्ट्स