अवैध शराब के साथ भिलाई-रायपुर के 2 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग/रायपुर:- जिला रायपुर थाना जीआरपी रायपुर अपराध कोंक -30 / 2021-31 / 2021 घटना स्थल रेल्वे स्टेशन रायपुर ( छ.ग. ) धारा -34 ( 2 ) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी- ( 1 ) दिलीप बिसाई पिता स्व . चिन्था विसाई उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नम्बर 123 संजय नगर वार्ड नम्बर 04 थाना सुपेला जिला दुर्ग ( छ.ग. ) ( 2 ) पुष्प ध्वज बेहरा पिता बंशीधर बेहरा उम्र 35 साल निवासी भरत नगर , राम नगर गोदावरी बाई के मकान गुढियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर ( छ.ग. )
विवरण : – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रेल जे.आर ठाकुर , के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक रितेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कोविड- 19 स्पेशल ट्रेनो के संचालन में रेल्वे स्टेशन में अपराध रोकथाम के लिए थाना प्रभारी आर.के. बोझा , सउनि . बी.एन. मिश्रा , आर . 131 मोरजध्वज वर्मा , 99 राजेश मिश्रा सी.आई.बी आर.पी.एफ के इंस्पेक्टर मधुबाला पात्रा उपनिरीक्षक बी.आर. साहू , प्र.आर. पी.के दुबे , आर . एन.के. महाना , आर.पी.एफ के स्टाफ उप निरीक्षक रितुजा भालेकर , प्र.आर. पी.के. गौराह , प्र.आर. एम.एस. पटेल , की सयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2-3 पर घटना दिनांक 05.05.2021 को ( 1 ) आरोपी दिलीप बिसाई के कब्जे से दो ट्राली बैग कुल 22 बाटल अंग्रेजी शराब 16.500 लीटर कुल कीमति 14,900 / रु . ( 2 ) पुष्प ध्वज के कब्जे से लाल कलर का पिट्ठू बैंग कुल 49 पाउच देशी मंदिरा कुल कीमति 2,058 / रु . जप्त कर आरोपियो के खिलाफ में अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया