सिकोला भाठा दुर्ग में बिक्री के लिए रखे देशी शराब प्लास्टीक के बोरी में मोहन नगर पुलिस की रेड कार्यवाही पर देशी मदिरा प्लेन की 150 पौवा कीमती 20000 रू जप्त
दुर्ग :- जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही सिकोला भाठा दुर्ग में अवैध शराब बिक्री के लिए रखे देशी शराब प्लास्टीक के बोरी से जप्त थाना मोहन नगर पुलिस की रेड कार्यवाही पर देशी मदिरा प्लेन की 150 पौवा कीमती 20000 रू की जप्ती
प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देशन में जुआ , सट्टा , अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 05.05.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पीपल पेड के पास हनुमान मंदिर सिकोला भाठा दुर्ग एक व्यक्ति द्वारा एक बोरी में शराब भरकर बिक्री करने के लिए रखा है की सूचना ‘ पर तत्काल थाना मोहन नगर पेट्रोलिंग द्वारा मय साक्षीगण के मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर रेड एवं वैधानिक कार्यवाही किया गया । घटना स्थल से एक सफेद बोरी में रखे 150 पौवा प्रत्येक पैवा मे 180 एमएल देशी मदिरा को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 138/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की पता तलाश जारी है ।
आरोपी की पता तलाश जारी है । उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप निरी . दिनेश कुमार पेट्रोलिंग स्टाफ प्रआर रमेश शर्मा , आर . मनीष अग्निहोत्री एवं आर . अलाउद्दीन शेख की विशेष भूमिका रहीं