सेक्टर 05 में ड्राइव इन वैक्सीनेशन की हुई शुरूआत, वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे टीका लगवा
भिलाई। सेक्टर क्षेत्र में भी आज से ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। जैसे ही लोगों को पता चला कि सेक्टर 5 में शाम को टीकाकरण हो रहा है, वहां से गुजरने वाले आवश्यक कार्य से निकले हुए वरिष्ठ नागरिक भी टीका लगवाने पहुंच गए। सेक्टर क्षेत्र में यह पहला टीकाकरण केन्द्र है जहां वरिष्ठ नागरिक अपने स्वयं के चार पहिया वाहन से आकर कार में ही बैठे-बैठे टीका लगवायेंगे। इसके लिये सेक्टर 05 गणेश मंदिर के सामने का स्थल चयन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान इसके आस पास की सड़के खाली है जिन्हें पार्किंग स्थल बनाया गया है। इस स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये सायं कालीन टीकाकरण का फैसला लिया गया है ताकि धूप से राहत मिल सके, यह निगम प्रशासन की एक अच्छी पहल है।
विधायक देवेन्द्र यादव ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं पूर्व एमआईसी सदस्य नीरज पॉल ने सुबह से ही लोगों को टीकाकरण की सूचना दे दी थी। नीरज पाल ने निगम से समन्वय कर टीकाकरण की तैयारियों में जुटे हुये थे। विधायक देवेन्द्र यादव ने टीकाकरण पश्चात वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनका कुशल क्षेप पुछा और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील किये, उन्होंने कहा कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन जिला एवं निगम प्रशासन की अच्छी पहल है, टीकाकरण को लेकर भिलाई निगम नवाचार का उपयोग कर रहा है, जिससे टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में हमारे पास इसके बचाव के विकल्प के रूप में टीकाकरण एक बेहतर उपाय है।
भिलाई के नागरिक भी टीकाकरण को लेकर जागरूक है। सेक्टर क्षेत्र में ड्राइव इन वैक्सीनेशन से वरिष्ठ नागरिकों को राहत और उनके परिवारजन को शुकुन मिलेगा। टीकाकरण को लेकर भिलाई निगम क्षेत्र में एक व्यापक अभियान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। सूर्या मॉल के पार्किंग स्थल में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा वैशालीनगर हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट मैदान में सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक ड्राइव इन वैक्सीनेशन की मुहिम वरिष्ठ नागरिकों के लिये चलायी जा रही है। आज सेक्टर 05 में ड्राइव इन वैक्सीनेशन के प्रारंभ होने के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, उप अभियंता वसीम खान एवं श्वेता महेश्वर सहित अन्य मौजूद रहे।